
बलिया। मण्डल स्तरीय विज्ञान संगोष्ठी प्रतियोगिता 2022 का आयोजन सात सितम्बर को राजकीय बालिका इण्टर कालेज आजमगढ़ में संपादित हुई, जिसमें मण्डल के तीन जिलों, आजमगढ़, मऊ तथा बलिया के दो-दो प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें हॉली क्राश स्कूल बलिया कक्षा 10 के निर्भय पासवान ने प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा जीजीआईसी बलिया कक्षा 10 की छात्रा श्वेता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।