
13 मई को होगा मतगणना
बलिया। उत्तर प्रदेश निकाय चुनाव का बिगुल बज चुका है। बलिया जिले के दो नगर पालिका व 10 नगर पंचायतों में कौन बनेगा अगला चेयरमैन यह तो भविष्य के गर्भ में है, लेकिन भिविन्न राजनैतिक दलों का दावा है कि हमारे ही दल से चेयरमैन होगा। बलिया में 11 से 17 अप्रैल तक नाम निर्देशन पत्रों का क्रय व जमा करने का तिथि तय की गयी है। दूसरे चरण में 11 मई को चुनाव होगा तथा 13 मई को मतगणना होगा।

