
बैरिया। स्थानिय थाना क्षेत्र के गंगा उस पार भुआल छपरा के लगभग दो माह से फरार चल रहे, हत्या के प्रयास के दो पक्षों के अभियुक्तों के खिलाफ धारा 82 के तहत बैरिया पुलिस ने नोटिस चस्पा किया। वहीं गांव में मुनादी भी कराया। उल्लेखनीय है कि बैरिया थाना मे पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 95/23 धारा 307, 427, 429 भादवी से संबंधित नामजद वांछित अभियुक्त शंभू नाथ ठाकुर पुत्र भवानी ठाकुर, मिथिलेश ठाकुर पुत्र कौशल ठाकुर, त्रियंबक उर्फ गोलू पुत्र कौशल ठाकुर निवासी गण भुआल छपरा नौरंगा लगातार 22 फरवरी से फरार चल रहे है। मामले में बैरिया पुलिस ने न्यायालय में 82 की कार्रवाई के लिए अपील किया था। ऐसे में न्यायालय के आदेश अंतर्गत धारा 82 दंड प्रक्रिया संहिता के तहत गवाहों के समक्ष अभियुक्ततों के घर पर चस्पा की गई। इसी क्रम में बैरिया थाना पर पंजीकृत मुकदमा अपराध संख्या 96/23 धारा 147, 148, 307, आईपीसी में भी दो माह पूर्व से लगातार फरार चल रहे नामजद वांछित अभियुक्त गण बिट्टू मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्रा, चिंटू मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्रा, सूरज मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्रा, सत्यम मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्रा, शिवम मिश्रा पुत्र परमेश्वर मिश्रा निवासी भुआल छपरा नौरंगा के विरुद्ध भी उक्त सभी कार्रवाई की गई। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में हड़कंप मचा हुआ है।

