रोशन जायसवाल


बलिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अक्षय तृतीया के अवसर पर ऐश्प्रा अपने ग्राहकों को विशेष उपहार देने जा रहा है। इस बार इनाम में बढ़ोत्तरी करते हुए कुल 51 लाख रूपये का उपहार लकी ड्रा के माध्यम से दिया जाएगा, जिसमें एक मारूती सियाज के सथ सात हीरो बाइक आदि उपहार शामिल है। ऐश्प्रा के राहुल सराफ ने बताया कि यह ऑफर 2 अप्रैल से 21 अप्रैल तक लागू रहेगा। इस बार ऐश्प्रा ने छोटे ग्राहकों को भी इस स्कीम में शामिल करने का मौका देते हुए 25 हजार रूपये की खरीदारी पर ही कूपन लागू किया है। जबकि इसके पूर्व यह राशि 50 हजार रूपये थी। अधिक धनराशि होने के कारण अधिकांश छोटे ग्राहक इस स्कीम का लाभ नहीं उठा पाये। इसको ऐश्प्रा ने गंभीरता से लेते हुए अब 50 की जगह 25 हजार की खरीदारी सुनिश्चित की है। साथ ही प्रत्येक खरीदारी एक चांदी का सिक्का मिलना तय है।
