Ballia : … अब अपराध पर अंकुश लगाएगी तीसरी आंख, जनसहयोग से हुआ यह कार्य

बलिया। अपराध और अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिये मनियर पुलिस ने अनूठी पहल की है। जन सहयोग से मनियर पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर 5 सीसीटीवी कैमरे लगवाए है। जनता के सहयोग से लगाए गए सभी कैमरों के माध्यम से पुलिस को अपराध पर अंकुश लगाने में काफी मदद मिलेगी। मनियर थाना प्रभारी मंतोष सिंह ने रविवार की शाम को मनियर बस स्टैंड पर 3 सीसीटीवी कैमरे लगवाए। वहीं मनियर खेजुरी मोड़ के नजदीक पेट्रोल पंप पर भी दो सीसीटीवी कैमरे लगवाए। थाना प्रभारी ने बताया कि इन कैमरों की मदद से आए दिन हो रही अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाया जाएगा। अक्सर बाइक चोरी की घटनाएं हो रही है। इन कैमरों की मदद से उनकी पहचान कर उन पर कार्रवाई की जाएगी। सभी कैमरे जनता के सहयोग से लगाए गए हैं। इन कैमरों की मदद से अपराधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी। इस दौरान मनियर थाने का स्टाफ, भाजपा के वरिष्ठ नेता देवेंद्र नाथ त्रिपाठी, टुनटुन सिंह, अजीत सिंह, जितेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment