
बलिया। गड़वार क्षेत्र के कनैला गांव में ट्रैक्टर की चपेट में आकर एक साइकिल सवार वृद्ध की दर्दनाक मौत हो गयी। मौके पर लोगों की भीड़ जुट गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये जिला अस्पताल भेज दिया। वहीं इस घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक मौके पर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। जानकारी के अनुसार कनैला गांव निवासी जवाहर लाल वर्मा 60 वर्ष अपने घर से गुरुवार को साइकिल द्वारा बलेजी चट्टी पर किसी कार्य के लिए जा रहे थे। अभी वह घर से कुछ दूर ही गए थे कि विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने उन्हें कुचल दिया। इससे घटनास्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चालक मौका देखकर ट्रैक्टर छोड़कर फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाने चली आयी।