
बलिया। विश्व हिंदू परिषद बलिया द्वारा पूर्व निर्धारित कार्यक्रम 30 मार्च को श्रीराम नवमी के अवसर पर निकलने वाले भव्य शोभायात्रा के प्रचार वाहनों की शुरुआत बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर से पूजन-अर्चन के पश्चात संघ के नगर प्रचारक विशाल एवं प्रांत सह मंत्री मंगल देव चौबे द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। श्री चौबे ने बताया कि श्रीराम नवमी के अवसर पर निकलने वाली यात्रा ऐतिहासिक यात्रा होगी तथा जनपद के लगभग 1000 पुरुष एवं महिला प्रतिभाग करेंगे। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर प्रचारक विशाल ने कहा कि सभी विचार परिवार के कार्यकर्ता इस शोभायात्रा में अपना सभा करेंगे। उक्त अवसर पर जिला मंत्री भानु तिवारी, कार्याध्यक्ष सुनील यादव, उपाध्यक्ष अजय श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष मनोज चौब,े भाजपा नेता आशीष बागी, नगर कार्याध्यक्ष सुनील ठाकुर, अरुण सिंह, रूद्रशेखर, सत्य प्रकाश, विशाल, आशीष, समर तिवारी आदित्य खरवार, रवि सिंह, चेतन शर्मा आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

