
बलिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में अवैध शराब के निष्कर्षण व तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 09 अप्रैल 2023 को थाना सहतवार के उ0 नि0 आलोक कुमार सिंह मय हमराह पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर 01 नफर अभियुक्ता रंथी उरांव पत्नी रामचन्द्र उरांव निवासी लद्दा थाना सिसई जिला गुमला (झारखण्ड) हाल पता ग्राम मुडाडीह थाना सहतवार जनपद बलिया को ओमप्रकाश सिंह ईंट-भट्ठा ग्राम मुडाडीह थाना सहतवार से गिरफ्तार किया गया। अभि0 उपरोक्त के कब्जे से कुल 03 जरिकेन में 45 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद हुआ। उक्त के सम्बन्ध में थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान न्यायालय दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 आलोक कुमार सिंह थाना सहतवार, हे0 का0 बजरंगबली पाल, थाना सहतवार, का0 अखिलेश गुप्ता, थाना सहतवार, का0 रविशंकर पटेल, थाना सहतवार, म0 का0 रोशनी दूबे थाना सहतवार बलिया शामिल रहे।

