
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में 10 अप्रैल 2023 को थाना सहतवार के थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय फोर्स द्वारा वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर के सूचना पर 01 नफर अभियुक्त चन्दन गुप्ता पुत्र स्व0 हीरालाल प्रसाद सा0 वार्ड नं0 09 कस्बा सहतवार थाना सहतवार को पुलिया बहद ग्राम बलेउर के पास से एक अदद अवैध तमंचा .315 बोर व एक अदद जिन्दा कारतूस .315 के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त थाने का हिस्ट्रीशीटर व टॉप 10 अपराधी भी है। अभियुक्त के विरूद्ध थाना सहतवार पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभि0 का चालान न्यायालय कर दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह मय फोर्स थाना सहतवार बलिया शामिल रहे।

