
बलिया। पुलिस अधीक्षक राज करन नय्यर द्वारा चलाये जा रहे अभियान अवैध शस्त्र खरीद, बिक्री, प्रर्दशन के रोकथाम तथा अपराध एंव अपराधियों की गिरफ्तारी, बरामदगी के आदेश के क्रम में 02 अप्रैल 2023 को थाना चितबड़ागांव के उ0नि0 चन्द्रशेखर यादव मय फोर्स के देखभाल क्षेत्र व वाहन चेकिंग, संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग हेतु क्षेत्र में मामूर थे। जरिये मुखबीर खास सुचना मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 67/2023 धारा 457/380 आईपीएस से सम्बन्धित व्यक्ति नरही मोड़ पर गुमटी के पास खड़ा है जो कहीं जाने के फिराक मंे है, मुखबिर खास की सूचना पर विश्वास कर चितबड़ागांव पुलिस टीम नरहीं मोड़ के तिराहे के पास 01 नफर अभियुक्त धन्नू साहनी पुत्र स्व0 विनोद साहनी निवासी पिपराखुर्द मानपुर थाना चितबड़ागांव जनपद बलिया को पुलिस हिरासत में लिया गया, जिसकी जामा तलाशी में उसके पास से 01 अदद तमंचा 315 बोर व 01 अदद जिन्दा कारतूस 315 बोर और एक प्लस्टिक की दो थैलियांे मंे से चोरी गये आभूषण सफेद व पीली धातु बरामद हुआ जिस सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई करते हुए न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उ0 नि0 चन्द्रशेखर यादव थाना चितबडागांव, का0 विजय शंकर यादव थाना, चितबडागांव बलिया शामिल रहे।

