
अरविन्द पाठक
बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध व वांछित अपराधियों व इनामिया अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया के कुशल मार्ग दर्शन में थानाध्यक्ष मदन पटेल व उनकी टीम में हमराह कर्मचारीगण उ0 नि0 जय प्रकाश मय हमराह हे0 का संजय कुमार व का0 ज्योतिष यादव के साथ अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अपराधी व मामूर होकर रामपुर कोढहरा ढाला पहुँचकर वाहन चेकिंग के दौरान अभियुक्त नवीन गुप्ता पुत्र स्व0 मनमोहन गुप्ता नि0 रकबा टोला बैरिया थाना बैरिया जनपद बलिया उम्र 27 वर्ष को गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटर साईकिल अपाची आरटीआर रंग काला चेचिस नम्बर एम डी 634 के 42 एफ 2 ई 42 के 244868 व 01 अदद नम्बर प्लेट बरामद किया गया। पकड़े गये अभियुक्त के कब्जे से बरामद मोटरसाईकिल का नम्बर प्लेट कूटरचित कर परिवर्तित किया गया है। उपरोक्त व्यक्ति से वाहन के सम्बन्ध में कागजात मांगा गया तो दिखाने से कासिर रहा गिरफ्तारशुदा अभियुक्त व उसके कब्जे से बरामदशुदा चोरी की मोटरसाईकिल को थाने पर लाकर अभियुक्त के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए न्यायालय रवाना कर दिया गया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष मदन पटेल थाना दोकटी, उ0 नि0 जय प्रकाश थाना दोकटी, हे0 कां0 संजय कुमार थाना दोकटी, कां0 ज्योतिष यादव थाना दोकटी बलिया आदि शामिल रहे।