
बलिया। शोतोकान कराटे एसोसिएशन के तत्वावधान में एक दिवसीय कराटे कैम्प एवं कलर बेल्ट टेस्ट का आयोजन सनबीम स्कूल अगरसंडा बलिया में सम्पन्न हुआ। इस बेल्ट टेस्ट में विद्यालय के ही बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया। इस बेल्ट टेस्ट में पास हुए खिलाड़ी है, येलो बेल्ट सृष्टि गुप्ता, श्रेया सिंह, राशि, शिवम् यादव, प्रियम, पुष्कर, विभान चंद्र, अर्थ कुशवाहा, रितुराज, सक्षम सिंह, शिवम्, ऑरेंज बेल्ट माही मिश्रा, लोकराज, राशि गुप्ता, सूर्यांश तिवारी, तथा हनी सोनी, वैभव गुप्ता को परपल बेल्ट आदि पास हुए लगभग दो दर्जन से उपर बालक-बालिकाओं ने प्रतिभाग किया था।


इस बेल्ट टेस्ट में द स्पोर्ट्स शोतोकान फेडरेशन उत्तर प्रदेश के सचिव व बलिया शोतोकान कराटे एसोसिएशन के मुख्य प्रशिक्षक सेंसई एलबी रावत की देख-रेख में किया गया तथा इस बेल्ट टेस्ट एवं कैम्प के माध्यम से कराटे की बारीकीयों के साथ-साथ सेल्फ डिफेन्स का भी ट्रेनिंग इनके द्वारा दिया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्या अर्पिता सिंह, कोच कमल यादव तथा विद्यालय के प्रबंधक व कराटे एसोसिएशन बलिया के अध्यक्ष डॉ0 अरुण सिंह गामा ने इन सम्बोधन में कहा कि खिलाड़ि़यों को समय-समय पर अभ्यास करते रहने के लिए कहा। उन्हांेने बालिकाओं पर विशेष जोर देते हुए कहा कि बालिकाओं को कराटे की ट्रैनिंग एवं सेल्फ डिफेन्स सीखना बहुत जरुरी है मैं इनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

