Ballia: 62 बच्चों के सापेक्ष महज नौ किताब, कैसे होगी बेहतर पढाई

बलिया। कोरोना संक्रमण के कारण बंद पड़े विद्यालय लंबे समय बाद खुल गए हैं। बच्चों पर पढ़ाई का काफी दबाव है। शिक्षा क्षेत्र हनुमानगंज के परिषदीय विद्यालयों में एक पखवारे बाद भी बच्चों की संख्या के अनुसार निश्शुल्क वितरण के लिए किताबें नहीं पहुंची हैं। शिक्षकों को समझ में नहीं आ रहा कि किस बच्चे को दें और किसे न दें। इसलिए किताबें विद्यालयों के कार्यालय में ही डंप पड़ी हैं।

सागरपाली प्राथमिक विद्यालय नंबर एक पर कक्षा पांच में 41 छात्रों में वितरण के लिए सिर्फ 12 किताबें आईं हैं। इसी तरह कक्षा चार में 46 बच्चों पर 25, कक्षा तीन में 62 बच्चों पर नौ किताबें मिली हैं, कक्षा दो में 44 बच्चों पर 10, कक्षा एक में 40 बच्चों पर 16 किताबें अभी तक मिल सकी हैं। यही हाल अन्य विद्यालयों का है। एबीएसए धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि संक्रमण के बाद प्राइवेट विद्यालयों से लोगों का मोह भंग हो गया है। इससे परिषदीय विद्यालयों में बच्चों की संख्या बढ़ी है। पुराने नामांकन के आधार पर किताबें भेजी गई हैं। जल्द ही नई संख्या के अनुसार मांग भेजी जाएगी। तब तक शिक्षक बच्चों के बीच तालमेल बनाकर पढ़ाई करवाएं।

इसे भी पढ़े -   नंदीग्राम: पांच लाख के बादल ने मेले में लगाया चार चांद

Leave a Comment