Ballia : गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती पर हुआ विचार गोष्ठी का आयोजन

रसड़ा। गणेश शंकर विद्यार्थी की जयंती के अवसर पर क्रांतिकारी स्मारक समिति उत्तर प्रदेश के तत्वावधान में शहीद भगत सिंह मार्ग स्थित कार्यालय पर मंगलवार के दिन एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। गणेश शंकर विद्यार्थी के तैल चित्र पर माल्यार्पण के उपरांत कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वक्ताओं ने विद्यार्थी जी के जीवन दर्शन पर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि विद्यार्थी जी का जीवन अत्यंत ही सरल, मृदुल स्वभाव का था वह एक स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं ओजस्वी वक्ता थे। स्वतंत्रता आंदोलन में अपने लेखन एवं विचारों के माध्यम से अंग्रेजों के खिलाफ जन जागरण अभियान चलाकर संघर्ष को तेज करने का काम करते थ।े वह निर्भीक एवं निष्पक्ष पत्रकार के रूप में जाने जाते थे। कानपुर से प्रकाशित प्रताप पत्रिका संपादन कर उसमें अपने विचारों की अभिव्यक्ति निबंध लेखन के माध्यम से करते थे उनका संपूर्ण जीवन समाज तथा देश के लिए समर्पित था। कानपुर के संप्रदायिक दंगे के दौरान उनकी हत्या कर दी गई। अंतिम समय तक उन्होंने अत्याचार एवं अन्याय के खिलाफ संघर्ष किया था, आज उनके जीवन में शिक्षा से लेकर पत्रकारिता के क्षेत्र में जुड़े लोगों को कार्य करने की आवश्यकता है। इस मौके पर सियाराम यादव, कृष्णानंद पांडे, सुरेश राम, उत्तीर्ण पांडे, दुर्गेश त्रिपाठी, बीरबहादुर यादव, सपन कुमार गुप्ता, श्रीप्रकाश गुप्ता, कपूर चंद, अशोक कुमार गुप्ता, आनंद श्याम पांडे, मृत्युंजय जयसवाल, अमित राय, शशांक शेखर सिंह, प्रदीप सिंह पप्पू आदि उपस्थित रहे। आयोजक कृष्णानंद पांडेय ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Comment