
बैरिया। जल के बिना जीवन की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। ऐसे में सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन पर पेयजल के अभाव के चलते इस गर्मी के मौसम में यात्रियों को भारी असुविधा झेलनी पड़ रही है न तो यहां के हैंडपंप पानी दे रहे हैं न ही प्लेटफार्म पर लगे टोटियों से ही पानी आ रहा है। ऐसे में लोगों को बोतलबंद पानी खरीद कर पीने को मजबूर होना पड़ रहा है। उल्लेखनीय है कि सुरेमनपुर रेलवे स्टेशन बलिया-छपरा रेलखंड पर सबसे अधिक आय देने वाला ग्रामीण स्टेशन है। इसका चयन अमृत भारत स्टेशन के रूप में भी हुआ है, किंतु यहां विभागीय अधिकारियों व कर्मचारियों के उदासीनता के कारण पेयजल के लिए यात्रियों को दर-दर भटकना पड़ रहा है। प्लेटफार्म नंबर 2 पर एक भी हैंड पंप या टोटी नहीं है। वहीं प्लेटफार्म नंबर एक पर लगे इंडिया मार्का हैंड पंप व दो टोटी छोड़कर बाकी सभी टोटियों से पानी नहीं आ रहा है। इस बाबत पूछने पर स्टेशन अधीक्षक एलपी वर्मा ने बताया कि संबंधित टोटियों को ठीक करने के लिए बलिया व वाराणसी के संबंधित कार्यालय को पत्र भेजा गया है। गर्मी में यात्रियों को पेयजल के अभाव से होने वाली असुविधा से हम लोग वाकिफ है। इसलिए इसे जल्द से जल्द ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।

