Ballia : जल जमाव के कारण राहगीरों को हो रही परेशानी


बैरिया (बलिया)।
बैरिया भोजापुर डाकबंगला रोड में जल जमाव के कारण राहगीरों का बुरा हाल है। हल्के बरसात में भी एनएच 31 से पंजाब नेशनल बैंक तक जलजमाव लोगों के लिए परेशानी का सबक बन गया है। बैंक जाना हो या डॉक्टर के पास अथवा बाजार जाना हो अगर इस मार्ग से आप गुजरे तो पानी में चलकर ही जाना पड़ेगा, क्योंकि एक दिन बरसात होने पर तीन दिन यह सड़क बरसात के पानी में डूबी रहती है। ग्रामीणों का कहना है कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। जागरूक लोगों ने उप जिलाधिकारी बैरिया व नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी का ध्यान अपेक्षित किया है साथ ही उचित कार्यवाही की गुहार लगाई है।

Leave a Comment