
बलिया। सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया बलिया ने अपने शाखा के पेंशनधारी ग्राहकों का पेंशन सम्मान दिवस के अवसर पर एक सम्मान समारोह का आयोजन कर उन्हें सम्मानित कर सबको जलपान कराया तथा उन्हें फूल-माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही शाखा प्रबंधक अंशुमान त्रिपाठी ने इस मौके पर उपस्थित सभी पेंशन धारकांे से कहा कि आप सभी को हमारी शाखा से यदि कोई समस्या हो तो आप मुझे तुरंत सूचित कर सकते हैं, जिससे आपकी समस्या का तुरंत निवारण किया जाएगा। इस मौके पर शाखा प्रबंधक ने एक-एक कर पेंशन धारकों के सुझाओं को सुनने के साथ ही अमल में लाने की बात कही। इस अवसर पर बैंक के हेड कैसियर प्रेमशंकर सिंह, शशिकांत तिवारी, केएन उपाध्याय, नीतू, केशव कुमार, विवेक शर्मा, दीपू सिंह, प्रमोद सिंह, गंगा प्रसाद सहित सभी पेंशन धारक उपस्थित रहे।

