
बलिया। सहतवार थाना पुलिस द्वारा 3 शातिर चोरों को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से 1 बैट्री इन्वर्टर की, 1 गैस चूल्हा, 2 बाल्टी स्टील की बरामद की है। पुलिस ने तीनों चोरों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। सहतवार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सहतवार स्टेशन रोड़ तिराहा के पास से विभिन्न धाराओं में पंजीकृत अभियुक्त प्रेम राजभर उर्फ लालू पुत्र रामनरायन निवासी डुमरिया थाना सहतवार, शिवजी राजभर पुत्र फूल कुमार निवासी डुमरिया थाना सहतवार, और पवन पाण्डेय पुत्र विजय पाण्डेय निवासी ड़ुमरिया थाना सहतवार बलिया को गिरफ्तार किया है। तलाशी में तीनों के पास से एक इनवर्टर की बैटरी, एक गैस चूल्हा, दो स्टील की बाल्टी सहित अन्य चोरी का सामान बरामद किया गया।