
बलिया। स्थानीय थाना कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की एक बाइक के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। उल्लेखनीय है कि रविवार को थाना कोतवाली टीम के उपनिरीक्षक परमात्मा मिश्रा मयफोर्स के साथ गश्त पर थे। इसी दौरान मुखबिर ने सूचना दिया कि चोरी की बाइक के साथ एक संदिग्ध व्यक्ति कोयलावीर बाबा मंदिर हैबतपुर के पास खड़ा है। पुलिस ने तत्काल उक्त जगह की घेराबंदी कर दी। इसी बीच पुलिस को देखकर बाइक के साथ चोर भागने लगा। पुलिस ने किसी से तरह अभियुक्त को धर दबोचा। पूछताछ में चोर ने अपना नाम राजन कुमार गुप्ता पुत्र शम्भू प्रसाद गुप्ता निवासी हनुमानगंज (चटकी टोला) थाना सुखपुरा बताया। अभियुक्त ने बताया कि मै आस पास के क्षेत्रों से वाहनो की चोरी करता है तथा उनपर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर उन्हे बेच देता हूं। ये मोटरसाईकिल भी चोरी की है, जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट व रजिस्ट्रेशन नम्बर अंकित कर आज मोटर साइकिल को बेचने के लिए ले जा रहा था।