
बलिया। सिकन्दरपुर थाना क्षेत्र के महरू गांव के निवासी मनीष कुमार सिंह 23 जून से लापता है। पत्नी गुड़िया सिंह की तरफ से सिकन्दरपुर थाने में दी गयी तहरीर के बाद भी पुलिस मनीष कुमार की तलाश नहीं कर पायी है। गुरूवार को पत्नी गुड़िया सिंह पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और अपनी पीड़ा एसपी को सुनाई। एसपी एस आनन्द ने गुड़िया सिंह को पूरा भरोसा दिलाया कि वे उचित कार्रवाई करते हुए पूरी तरफ से प्रयास करेंगे। गौरतलब हो कि गांव महरू निवासी मनीष कुमार सिंह 23 जून को शाम 5 बजे अपने बैंक की फ्रैन्चाईजी की ऑफिस बंद करने के बाद वह घर की तरफ निकले इसी बीच गुड़िया सिंह ने उनको फोन किया और मनीष से बात हुई। मनीष ने कहा कि मैं एटीएम पर जा रहा हूं फिर वहां से घर आवूंगा। जब मनीष घर नहीं पहुंचा तो गुड़िया ने मनीष को फोन लगाया तो उनका फोन स्वीच ऑफ था। जब देर रात तक मनीष घर नहीं आये तो परिवार की चिन्ता बढ़ने लगी। दूसरे दिन पत्नी गुड़िया सिंह ने लापता मनीष की सूचना सिकन्दरपुर थाने को दी। लेकिन अभी तक मनीष का पता नहीं चल सका है।