
बैरिया। स्थानिय थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग गांवों से दो नाबालिग किशोरियों को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पुलिस ने पांच लोगों पर अपहरण व षड्यंत्र का मामला दर्ज किया है। पहली घटना सिताब दियारा इलाके की है। जहां एक गांव के 15 वर्षीय किशोरी को बहला-फुसलाकर तीन दिन पूर्व कुछ लोग भगा ले गए। काफी तलाश के बाद शुक्रवार को देर शाम परिजनों ने संसार टोला के चार लोगों के विरुद्ध अपहरण का मामला दर्ज कराया है। पीड़ित के परिजनों के तहरीर पर अनुज यादव पुत्र विरोधी यादव, सूरज यादव पुत्र रघुनाथ यादव, विरोधी यादव व उनकी पत्नी नाम अज्ञात के खिलाफ धारा 363 366 व 120 बी का मामला पुलिस ने दर्ज किया है। वहीं दूसरी घटना सुरेमनपुर इलाके की है। जहां दो दिन पूर्व 11वीं में पढ़ने वाली एक 16 वर्षीय किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का मामला थाने पहुंचा है। पुलिस ने धारा 363, धारा 366 आईपीसी के तहत उपाध्यायपुर गांव निवासी सुमंत माली पुत्र श्रीनाथ माली के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एसएचओ धर्मवीर सिंह ने बताया कि दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज कर आरोपियों की तलाशी और अपहृत किशोरियों की बरामदगी के लिए टीम गठित किया गया है। जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।

