
लालगंज। जिसका मुंडन था उसी बच्ची को गंगा घाट पर छोड़ परिजन खाने-पीने में मशगूल हो गए। रोती-बिलखती बच्ची डयूटी पर तैनात सिपाहियों को दिखी तो पूछताछ करने पर किसी ने बच्ची की पहचान नहीं कर सका। पुलिस ने शोसल मीडिया के माध्यम से जानकारी हासिल कर बच्ची को उनके परिजनों को साैंप दिया। बैरिया थाना क्षेत्र के मुंज के डेरा गांव निवासी तारकेश्वर यादव की पुत्री अनुष्का उम्र 3 साल का मुंडन संस्कार करने हेतु शुक्रवार के दिन शिवपुर घाट पर आया था। मुंडन के पश्चात अनुष्का को छोड़ सभी घाट से दूर कही खाने-पीने में व्यस्त हो गए। इस बीच बच्ची रोने लगी वहां तैनात सिपाहियों की नजर उस बच्ची पर पड़ी तो अगल-बगल पूछताछ किया गया सबने बच्ची को पहचानने से इनकार कर दिया, तब बच्ची को चौकी लालगंज पर लाया चौकी प्रभारी लालगंज परमानन्द त्रिपाठी ने शोसल मीडिया के माध्यम से वाट्सएप ग्रुप में डाला बच्ची की पहचान कर परिजन चौकी लालगंज पहंुचे उनके परिजनों को बच्ची को हवाले कर दिया। पुलिस की इस सक्रियता की चर्चा जोरों पर है।

