Ballia : दलित महिलाओेें के साथ पुलिस ने किया ताण्डव, दर्ज हो मुकदमा: माले


बलिया।
गड़वार थाना क्षेत्र के पियरिया गांव में आई बरात में हुई मार-पीट के मामले में थाना क्षेत्र के ही ग्राम जिगनी चँवरी के दलित बस्ती में शनिवार की देर रात्रि घर में घुस कर दलित महिलाओेें और नाबालिग लड़के-लड़कियांें के साथ गड़वार पुलिस द्वारा किये गये मार-पीट तोड़ -फोड़ और मोटरसाईकिलों का तोड़ने की घटना की भाकपा (माले) ने कड़ी निन्दा किया है तथा इस मामले में दोषी पुलिस कर्मियों पर दलित एक्ट के साथ ही मार-पीट और लूट का मुकदमा दर्ज करने की मांग की हैै। इस मामले में मंगलवार को भाकपा माले के नेताओं ने पीड़ित परिवारों को लेकर जिलाधिकारी को शिकायती पत्र दिया तथा इस घटना की जिलास्तरीय अधिकारी से जाँचकराकर दोषी पुलिस कर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराने की मांग की। कहा कि पियरिया की घटना में गम्भीर रूप से घायल युवक जो बीएचयू में भर्ती है पुलिस उसके हमलावरों पर कार्यवाही न कर उलटे पीड़ित के परिजनों पर ही हमलावर हो गयी। पुलिस की यह कार्रवाई न्याय का गला घोटने जैसा है। माले नेताओं ने आरोप लगाया कि योगी पुलिस दबंगों पर नहीं बल्कि दलितों और कमजोर वर्ग के लोगों पर हमलावर है। भाजपा सरकार सामंती सोच की सरकार है। इस सरकार से न्याय की उम्मीद करना अपने आपको धोखा देना है। भाजपा राज के इस पुलिसिया जुर्म के खिलाफ एकजुट होकर संघर्ष करने की जरूरत है। कहा कि दलितों का उत्पीड़न नहीं रूका तो माले आन्दोलन के लिए बाध्य होगी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से श्रीराम चौधरी, लाल साहब, नियाज अहमद, लक्ष्मण यादव, जितेन्द्र पासवान, राधामोहन, रेशमी देेवी सहित दर्जनों महिलाए शामिल रहीं।

इसे भी पढ़े -   Ballia : दहेज़ हत्या में फरार चल रहे तीन आरोपी गिरफ्तार

Leave a Comment