
सिकंदरपुर। स्थानीय नगर पंचायत में गुरुवार को 15 वार्ड के लिए 29 बूथों पर मतदान शांति पूर्ण वातावरण में संपन्न हुआ। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए 15 प्रत्याशी व सभासद पद के लिए 106 प्रत्याशी का भाग्य मत पेटिका में बंद हो गया। जैसे ही गुरुवार की सुबह 7 बजे मतदान शुरू हुआ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भारी भीड़ लग गई। 11 बजते बजते भीड़ कम हो गई लेकिन शाम को 3 बजे के बाद पुनः भीड़ मतदान केंद्रों पर मतदान देने पहुंच गई जो 6 बजे तक मतदान केंद्र पर ड़टी रही जिलाधिकारी रविंद्र कुमार व पुलिस अधीक्षक राजकरण नैयर ने भी सिकंदरपुर पहुंच मतदान स्थलों का जायजा लिया एवं मातहतों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उप जिलाधिकारी अरुण कुमार मिश्र, क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा, थानाध्यक्ष दिनेश पाठक, चौकी प्रभारी रविंद्र पटेल सहित भारी मात्रा में पुलिस व अर्धसैनिक बल के जवान पूरे दिन नगर में चक्रमण करते रहे।

