
बेल्थरारोड। स्थानीय निकाय चुनाव के दूसरे चरण में गुरुवार को नगर पंचायत बेल्थरारोड में भी उत्साह पूर्ण मतदान सकुशल सम्पन्न हुआ। इस बार प्रातः से ही विकलांग सहित अन्य मतदाताओं में मतदान करने का उत्साह देखने को मिला। प्रत्येक बूथों पर पुलिस की चुस्ती देखने को मिली। प्रशासन की चुस्त व्यवस्था के चलते अफवाहों पर पूर्ण विराम देखने को मिला। नगर पंचायत के 13 वार्डाें में कुल प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कौन जितेगा और कौन हारेगा अध्यक्ष पद के 10 तथा 13 वार्ड सदस्य पद के 57 प्रत्याशियों के भाग्य मतपेटिका बन्द हो गयी। अब 13 मई को मतगणना के बाद जितने वाले प्रत्याशी की तस्बीर साफ हो सकेगी। नये युवा मतदाताओं में भी मताधिकार के प्रति रुचि नजर आई। कौन जितेगा और कौन हारेगा, मतदान का समय समाप्त होने के करीब होने के साथ ही आम लोगों में चर्चा शुरु हो लगी। जीएमएएम इण्टर कालेज पर पिंक बूथ बनाया गया था। सेल्फी प्वाईंट पर मतदाताओं ने खूब सेल्फी खिचवाई। इस मतदान केन्द्र को रंगीन गुब्बारों व रंगीन पताकों से खूब सजाया गया था। एसडीएम एवं अध्यक्ष पद की निर्वाचन अधिकारी सीमा पाण्डेय संग सहायक निर्वाचन अधिकारी रमेश कुमार श्रीवास्तव खण्ड विकास अधिकारी नवानगर, सदस्य पद के निर्वाचन अधिकारी राम मिलन गोंड द्वय सहायक निर्वाचन अधिकारी आर0पी0 सिंह खण्ड विकास अधिकारी नगरा एवं अमित कुमार बन विभाग सिकन्दरपुर, नायब तहसीलदार सीयर दीपक कुमार सिंह एवं नायब तहसीलदार भीमपुरा अनिल कुमार यादव अपनी टीम के साथ बराबर चक्रमण में लगे रहे। इसके अलावे उभांव थाने के प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार मिश्र, अपराध निरीक्षक राकेश सिंह, पुलिस चौकी प्रभारी सीयर देवेन्द्र कुमार अपनी-अपनी टीम के साथ निरन्तर सक्रिय दिखे।

