
बेल्थरा रोड। स्थानीय नगर पंचायत के वार्ड नम्बर-3 नवकापुरा में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयन्ती के अवसर पर 14 अप्रैल को हर साल की भांति इस साल भी बाबा साहब की मूर्ति के पास भव्य कार्यक्रम की तैयारी युद्ध स्तर पर चल रही है। इसके लिए समिति के सदस्यों द्वारा मूर्ति व स्थान का सफाई का कार्य जोरों पर है। इसकी जानकारी देते हुए बाबा साहब समिति के संरक्षक विनय प्रकाश डेविड ने बताया कि इसके उपलक्ष्य में आगामी 16 अप्रैल की शाम को दो गोला विरहा का आयोजन किया गया है, जिसमें महिला बिरहा गायक उजाला यादव और पुरुष गायक देवीलाल यादव भाग ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि कोविड के नियम का पालन करते हुए कार्यक्रम किया जायेगा। उन्होंने लोगांे से कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील किया है। कार्यक्रम की तैयारी व साफ-सफाई में अम्बेडकर सेवा समिति के अध्यक्ष रानू किशोर, संरक्षक विनय प्रकाश, उपाध्यक्ष विजय कुमार, रमेश कुमार, कोषाध्यक्ष सुशांत (मुस्कान), सूरज कुमार, प्रबंधक सचिन कुमार (टुनटुन), अजीत कुमार (गोलू), मंत्री राजेश कुमार (जगरल), महामंत्री अश्वनी, साहिल, पियूष सदस्यांे में कौशल कुमार, अमित कुमार, प्रियांशु कुमार, आकाश, विनय कुमार दीपक, अखिलेश कुमार, हिमांशु आदि लगे रहे।

