
वाराणसी। रेलवे प्रशासन द्वारा होली त्यौहार में होने वाली अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुए यात्री जनता की सुविधा हेतु 04064, 04063 आनन्द बिहार टर्मिनस-जोगबनी-आनन्द बिहार टर्मिनस साप्ताहिक विशेष गाड़ी का संचालन आनन्द बिहार टर्मिनस से 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को तथा जोगबनी से 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को 02 फेरों के लिये किया जायेगा। इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के सम्बन्ध में समय-समय पर जारी सभी मानकों का पालन करना होगा। 04064 आनन्द बिहार टर्मिनस-जोगबनी साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 04 से 11 मार्च, 2023 तक प्रत्येक शनिवार को आनन्द बिहार टर्मिनस से 15.30 बजे प्रस्थान कर मुरादाबाद से 19.25 बजे, बरेली से 21.10 बजे, शाहजहाँपुर से 22.19 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 01.20 बजे, अयोध्या कैंट से 04.25 बजे, शाहगंज से 05.50 बजे, आजमगढ़ से 07.15 बजे, मऊ से 08.15 बजे, बलिया से 10.17 बजे, छपरा से 11.45 बजे, हाजीपुर से 13.20 बजे, बरौनी से 15.40 बजे, बेगूसराय से 16.02 बजे, खगड़िया से 16.52 बजे, नवगछिया से 17.42 बजे, कटिहार से 19.50 बजे, पूर्णिया से 20.35 बजे, अररिया से 21.10 बजे तथा फारबिसगंज से 21.32 बजे छूटकर जोगबनी 22.30 बजे पहुँचेगी। वापसी यात्रा में 04063 जोगबनी-आनन्द बिहार टर्मिनस साप्ताहिक होली विशेष गाड़ी 06 से 13 मार्च, 2023 तक प्रत्येक सोमवार को जोगबनी 01.20 बजे प्रस्थान कर फारबिसगंज से 01.35 बजे, अररिया से 02.00 बजे, पूर्णिया से 03.25 बजे, कटिहार से 04.30 बजे, नवगछिया से 05.32 बजे, खगड़िया से 06.32 बजे, बेगूसराय से 07.12 बजे, बरौनी से 08.00 बजे, हाजीपुर से 10.10 बजे, छपरा से 11.25 बजे, बलिया से 12.30 बजे, मऊ से 13.50 बजे, आजमगढ़ से 14.45 बजे, शाहगंज से 17.00 बजे, अयोध्या कैंट से 19.30 बजे, दूसरे दिन लखनऊ से 00.20 बजे, शाहजहाॅपुर से 04.37 बजे, बरेली से 05.38 बजे तथा मुरादाबाद से 07.58 बजे छूटकर आनन्द बिहार टर्मिनस 11.10 बजे पहुँचेगी। इस गाड़ी में वातानुकूलित तृतीय श्रेणी का 01, शयनयान श्रेणी के 10, साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर. के 02 कोच सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे।

