
चितबड़ागांव। नगर पंचायत के रामलीला मैदान में चल रहे आदर्श रामलीला समिति चितबडागांव के तत्वाधान में सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि रूप में पहुंचे वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव उपाध्याय ने उद्घाटन कर रामलीला का शुभारंभ श्री राम आरती के साथ किया। बताते चलें कि आदर्श रामलीला समिति द्वारा सोमवार को आयोजित धनुष यज्ञ में दीप प्रज्वलित करते हुए रामलीला का उद्घाटन किया और कहा कि इस धार्मिक कार्य में मुझे आमंत्रित करने के लिए आयोजन समिति को कोटि- कोटि धन्यवाद। उन्होंने कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति को अपना सौभाग्य बताया और आयोजित रामलीला के दौरान उन्होंने प्रभु श्रीराम और लक्ष्मण बने कलाकारों की आरती की।

साथ ही समस्त नगरवासियों के सुख समृद्धि की कामना व्यक्त किया। आयोजक पूर्व चेयरमैन बृज कुमार सिंह ने अतिथियों का स्वागत किया। इस अवसर अधिवक्ता धीरेन्द्र तिवारी, आनंद त्रिपाठी, गोपाल तिवारी, राजू सिंह, ओमप्रकाश वर्मा, जितेन्द्र राय आदि मौजूद रहे।