
बलिया। बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में रंगभरी एकादशी पर्व बड़ी ही धूमधाम से मनाया गया। शुक्रवार की देर शाम बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में बाबा की दिव्य झांकी भी निकाली गई।








दर्शन करने के लिए भक्तों का भीड़ उमड़ पड़ी। भक्तों ने अबीर गुलाल उड़ाकर रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया। इस दौरान करीब 1000 से अधिक शिवभक्त मंदिर में उमड़ पड़े और देर शाम तक अबीर गुलाल बाबा के मंदिर में उड़ता रहा और शिव भक्ति गीत पर भक्त झूमते रहे। प्रबंध कमेटी की तरफ से विशेष व्यवस्था की गई थी और सभी भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया। उसके बाद दिव्य आरती हुई जिसमें भक्तों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। प्रबंध कमेटी के प्रबंधक अजय चौधरी डब्ल्यू ने सब के प्रति आभार व्यक्त किया, कहा कि रंगभरी एकादशी का एक-एक क्षण ऐतिहासिक रहा है। काशी विश्वनाथ की तर्ज पर निर्गुण नगरी में बाबा बालेश्वर नाथ मंदिर में भी रंगभरी एकादशी का पर्व मनाया गया।
