
जयप्रकाश बरनवाल
बेल्थरारोड (बलिया)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर बीते 27 अक्टूबर से चल रहे मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण अभियान के तहत समस्त एईआरओ, सुपरवाईजर की एक समीक्षा बैठक तहसील के सभागार में शुक्रवार की शाम आहूत की गयी, जिसमें सभी सुपरवाईजरों कों निर्देशित किया गया कि बीएलओ से समन्वय स्थापित कर सम्बन्धित बूथ के फार्म 6, 7 एवं 8 के तहत प्रक्रिया पूरी कर मतदाता सूची दुरुस्त कराये। विशेष तौर पर नये मतदाताओं में 1 जनवरी 2024 को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले युवक व युवतियों के नाम नये मतदाताओं के रुप में सम्मिलित किये जाय। इस मौके पर एसडीएम ए आर फारुकी, तहसीलदार पंकज शाही, नायब तहसीलदार दीपक सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार सिंह, नायब तहसीलदार अनिल यादव, खण्ड विकास अधिकारी मधुछन्दा सिंह सहित समस्त 38 सुवरवाईजर मौजूद रहे।