
बलिया। हल्दी थाना क्षेत्र में बुधवार की रात बलिया- बैरिया राष्ट्रीय राजमार्ग के बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली में बाइक टकरा गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां डाक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। वही दूसरे का इलाज चल रहा है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसकी जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक संतोष बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के निरुपुर निवासी संतोष राम 28 वर्ष पुत्र स्व. गोसाई राम तथा संतोष 26 वर्ष पुत्र अर्जुन राम किसी काम से हल्दी की तरफ बाइक से जा रहे थे। इसी बीच बहादुरपुर चट्टी पर सड़क किनारे खड़े ट्रेक्टर-ट्रॉली से जा टकराए। इस हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों घायलों को जिला अस्पताल भेजवाया गया। जहां डाक्टरो ने संतोष राम को मृत घोषित कर दिया तथा दूसरे का इलाज चल रहा है। मृतक संतोष बिजली विभाग में प्राइवेट लाइनमैन का काम कर परिवार का भरण-पोषण करता था। अब उसकी मृत्यु के बाद परिवार की सारी जिम्मेदारी उसके बड़े भाई अनिल पर आ गई है।