
राजकुमार यादव
बलिया। कार्तिक मास में कीनाराम घाट पर श्रीराम बालक बाबा महाराज के कृपा पात्र ईश्वर दास मौनी बाबा अन्य साधु-संतों के साथ कल्पवास कर रहे है। ईश्वर दास मौनी बाबा ने कहा कि श्रीराम बालक बाबा की परंपरा को निभाते हुए भृगु-दर्दर क्षेत्र में कल्पवास कर रहे है। श्री मौनी बाबा ने कहा कि गृहस्थ जीवन मेें रहकर भी सुबह-शाम या 24 घण्टे में कभी भी मौका मिले तो श्रीराम, सीता व हनुमान के चरणों में कुछ समय देना चाहिए, क्योंकि गृहस्थ जीवन से लेकर साधु व संतों की रक्षा हमेशा करते है और मनोकामना भी पूर्ण करते है। सत्य पर चलने वालों का हमेशा साथ देते है। साधु-संतों एवं भक्तों को प्रसाद एवं भंडारा कराया जा रहा है। इस मौके पर परमेश्वर दास, आशुतोष दास, जयराम दास, अरविन्द दास, लाल बाबा, महेश दास, रामप्रवेश दास आदि सेवा में लगे हुए है। 28 नवम्बर को साधु-संतों का प्रस्थान सुरेमनपुर के लिए होगा।