
योगेश्वर सिंह ने किया सबको आमंत्रित
बलिया से आ रही खबर
रोशन जायसवाल
बलिया। सलेमपुर की जनता किसे अपना नेता चुनेगी यह समय तय करेगा, लेकिन योगेश्वर सिंह का दावा है कि जनता सब कुछ समझ चुकी है। सलेमपुर कि जनता को लोकसभा चुनाव का इंतजार है और वह अपना फैसला क्षेत्र के विकास को लेकर करेगी। उधर योगेश्वर सिंह ने इस वर्ष अपने माता पिता की स्मृति दिवस को और यादगार बनाने के लिए पूरी तैयारी की है। सूचना है कि करीब पांच हजार लोगों को आमंत्रित किया गया है। लोकसभा सलेमपुर के बांसडीह, सिकंदरपुर, बेल्थरारोड़, वहीं देवरिया के सलेमपुर और भाटपार रानी विधानसभा से जुटे लोग योगेश्वर सिंह के आग्रह पर उनके गांव कुसौरा पहुँचेंगे, जिसमें पूर्वांचल के जाने-माने कलाकार भरत शर्मा और गोपाल राय को भी आमंत्रित किया गया है, जो देर शाम तक अपना कार्यक्रम देंगे। वैसे जो भी हो योगेश्वर सिंह जनता से सीधे जूड रहे है और उनके लिए वह चल भी रहे है। लगातार क्षेत्र मेे जनसंपर्क, स्वास्थ्य शिविर, विकास को लेकर संघर्ष करते नजर आ रहे। समय जो भी हो लेकिन आज के समय सलेमपुर लोकसभा क्षेत्र में योगेश्वर सिंह के नाम की जबरदस्त चर्चा चल रही है, वैसे योगेश्वर सिंह जनता से बहुत सारे वादे किये है और उन्हें पूरा भरोसा भी दे रहे है कि वह विकास को लेकर पूरी तरह से गंभीर है।