
बलिया। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के निर्देशानुसार नगर पालिका परिषद बलिया के सपा के अधिकृत उम्मीदवार लक्ष्मण गुप्ता के विरूद्ध चुनाव प्रचार करने के कारण मोहम्मद जमाल आलम निवर्तमान उपाध्यक्ष, आदर्श मिश्रा झब्बू निवर्तमान जिला सचिव, अजय यादव निवर्तमान विधानसभा अध्यक्ष नगर बलिया को पार्टी के विरूद्ध कार्य करने के कारण पार्टी हित में इनको एक-एक वर्ष के लिए निष्कासित किया जाता है। ज्ञात हो कि संजय उपाध्याय द्वारा नगर पालिका परिषद बलिया के अध्यक्ष पद हेतु निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में नामांकन कर चुनाव लड़ रह है उनको पार्टी के विरोध में चुनाव लड़ने के कारण पार्टी से 6 वर्षों के लिए निष्कासित किया जाता है। साथ ही निर्देषित किया जाता है कि पार्टी का झण्डा एवं पार्टी के नेताओं का बैनर-पोस्टर लगाने पर रोक लगायी जाती है अन्यथा की स्थिति में श्री उपाध्याय के विरूद्ध कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

