
बेल्थरारोड। भीमपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम रामपुर में नवीन परती की आराजी नं. 82/2/300 की भूमि से मिट्टी खनन माफिया द्वारा अवैध तरीके से मिट्टी खुदाई जेसीबी तथा कई टैªक्टर टालियों के द्वारा धड़ल्ले से की जा रही थी। ग्राम के प्रधान विवेक कुमार गोंड की ओर से एसडीएम सीमा पाण्डेय से इसकी लिखित शिकायत की गयी। शिकायती पत्र में यह भी कहा गया है कि खुदाई से मना किये जाने पर खनन माफिया गाली व धमकी दे रहा है। जिस पर एसडीएम पाण्डेय ने ग्राम प्रधान की शिकायत को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल तहसीलदार व प्रभारी निरीक्षक थाना भीमपुरा को कार्रवाई करते हुए आख्या भी तलब किया है। सूचना है कि खनन करने वाला माफिया पुलिस को देख जेसीबी संग फरार हो गया।

