रोशन जायसवाल


भृगुआश्रम स्थित आवास पर मनायी गयी 20वीं पुण्यतिथि
बलिया। स्वतंत्रता सेनानी, भारतीयता जनसंघ के प्रथम जिला मंत्री स्व. गुलाब चंद सोनार की 20वीं पुण्यतिथि गुलाब नगर भृगुआश्रम स्थित उनके आवास पर सादगीपूर्ण तरीके से मनायी गयी। मुख्य अतिथि भाजपा के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र सिंह ने कहा कि देश की गुलामी के समय देश के नौजवानों के सामने राष्ट्रभक्ति साबित करने का एक ही तरीका था, आजादी के लिये संघर्ष करते हुए अपने प्राणों का बलिदान, लेकिन आज देश आजाद है। अब हमें देश के लिये मरने की नहीं, बल्कि देश के लिये जीने की आवश्यकता है। स्व. गुलाब चंद का पूरा जीवन हमें देश एवं समाज के लिये जीने की प्रेरणा देता है। श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता प्रमुख समाजसेवी बाबूराम यादव एवं संचालन भाजपा के पूर्व जिला महामंत्री सुरजीत सिंह परमार ने किया। सेनानी पुत्र घनश्याम दास जौहरी ने कहा कि हमारे पिताजी अपने देश, समाज और स्वजातीय बंधुओं के मान-सम्मान और सुरक्षा के लिये सदैव तत्पर रहते थे, और दीनहीन गरीब लोगों की सेवा सहयोग करते रहते थे। उनके आदर्शों पर चलते हुए सेनानी गुलाब चंद स्मारक समिति के माध्यम से हम उनके सपनों को साकार करेंगे। इस अवसर पर राजीव मोहन चौधरी, अनूप चौबे, हेमंत पाठक, शशांक शेखर तिवारी, ददन यादव, सागर सिंह राहुल, संतोष पांडेय, संजय राय, सुरेंद्र नाथ द्विवेदी, विनोद सोनी, राधेश्याम सराफ आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में घनश्याम दास जौहरी ने गरीब महिलाओं में अन्न सहित अन्य चीजों का वितरण किया।
