
बेल्थरा रोड। स्थानीय देवेंद्र पी0जी0 कॉलेज में बुधवार को मतदाता जागरूकता दिवस के अवसर पर एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस संगोष्ठी की अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डॉ0 हरेराम सिंह ने की। वक्ता के रूप में डॉ0 मुकेश कुमार झा ने कहा कि सभी लोगों को वोट का मूल्य समझते हुए धर्म, जाति, लिंग और संप्रदाय से ऊपर उठकर निश्चित रूप से मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। एन0एस0एस0 के कार्यक्रम अधिकारी डॉ0 उमेश कुमार सिंह ने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने के लिए छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया और साथ ही साथ अन्य लोगों को समझाने की सलाह दी। डॉ0 वीरेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय युवा छात्र-छात्राओं का वोट कभी भी बिकने के लिए नहीं होनी चाहिए। जिस दिन भारत का युवा सही तरीके से लोकतांत्रिक प्रक्रिया में सक्रिय होकर निष्पक्ष रुप सेवा मतदान करना प्रारंभ करेगा, निश्चित ही देश की तस्वीर बदलती चली जाएगी तो देर नहीं लगेगी। एन0एस0एस0 कार्यक्रम अधिकारी राम प्रताप चैरसिया ने मतदाता दिवस के महत्व और उपयोगिता पर चर्चा की। अपने अध्यक्षीय संबोधन में कॉलेज के प्राचार्य डॉ0 हरेराम सिंह ने लोकतंत्र की गरिमा को बनाए रखने के लिए हमें बढ़-चढ़कर मतदान करना होगा। इस कार्यक्रम का संचालन समरजीत बहादुर सिंह ने किया। कार्यक्रम के अंत में मतदाता जागरूकता रैली, एनएसएस के छात्र छात्राओं द्वारा निकाली गई। इस कार्यक्रम में डॉ0 अमित कुमार भारती तथा प्रवीण सिंह आदि मौजूद रहे।

