
रसड़ा। नगर पालिका परिषद रसड़ा में वरिष्ठ लिपिक रामबदन सिंह का शुक्रवार की सायं लगभग 5 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे नगर के ब्रम्हस्थान में सब्जी खरीद रहे थे कि अचानक उनके सीने में दर्द हुई और कुछ ही क्षणों में बेहोश होकर गिर पड़े। उन्हें रसड़ा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वे देवरिया जनपद के थाना बरहज गांव के पारा के मूल निवासी थे इसके पहले कृषि मंडी विभाग के लिपिक पद पर तैनात थे और सन 2010 से नगर पालिका परिषद के कार्यालय में पर कार्य कर रहे थे, मधुर स्वभाव के थे। प्रमुख समाज सेवी विनय शंकर जायसवाल सहित दीनानाथ सिंह, हर्ष नारायण सिंह सहित नगर पालिका के कर्मचारियों ने अस्पताल पहुंचकर उनके के प्रति शोक संवेदना व्यक्त की।

