
नगरा (बलिया)। छठ पूजा की तैयारी में लगीं महिलाएं अपने चढ़ावे के सामान के साथ कपड़े आदि की खरीदारी करके सामग्री जुटाने के मद्देनजर बाजार के दुकानदार ने एक महिला को मारपीट कर घायल कर दिया। आस-पास के लोगों ने महिला को अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सक ने गम्भीर हालत देख रेफर कर दिया। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करके आरोपियों की तलाश तेज कर दी है। थाना क्षेत्र की रेकुआं गांव निवासी रीना देवी अपने परिवार के साथ बुद्धवार को बाजार के रोशन शाह के मजार के सामने स्थित असलम कपड़ा व्यवसाई के दुकान पर साड़ी की खरीदारी करने गयी थी। आरोप है कि मोल भाव को लेकर बहस होने के पश्चात दुकानदार ने महिला के साथ मारपीट कर दिया, जिससे गोद में नौ माह के बच्चे के साथ रीना घायल हो गयी, जिसे गम्भीर स्थिति में यह रेफर के बाद परिजन मऊ लेकर चले गये। घटना से बाजार में तनाव की स्थिति बनी हुई है।