
बलिया में हुआ स्वागत, बताया मेकअप का गुण
रोशन जायसवाल
बलिया। वैसे बलिया किसी न किसी क्षेत्र में जरूर नाम कमाया है चाहे वह किसी भी क्षेत्र में हो, लेकिन मेकअप आर्टिस्ट के क्षेत्र में भी बलिया की मुस्कान जायसवाल ने एक अलग नाम किया है। बताते चले कि मुस्कान जायसवाल की माता मधु जायसवाल एनससी तिराहा के पास उनकी लोटस प्रोफेसनल पायल ब्यूटी स्पा सैलून एण्ड नेल स्टूडियों है जो काफी फेमस है। मुस्कान ने कहा कि सुंदरता के क्षेत्र में कौन सा ब्रांड अच्छा है जो आपके चेहरे को और सुन्दर बनाए जिससे आप खूबसूरत लगे उसके बारे में लोगों को जानने व समझने की जरूरत है। भारत और लंदन में भी मुस्कान ने मेकअप आर्टिस्ट की ट्रेनिंग लिया है और वहीं से एक नई शुरूआत की आज वह एक बेहतर मेकअप आर्टिस्ट से अपनी पहचान बना चुकी है और इस क्षेत्र में बलिया का नाम रोशन किया है।

बुद्धवार को बलिया के एक होटल के सभागार में आयोजित एक कार्यक्रम में करीब सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिलाओं ने मुस्कान जायसवाल के बेस्ट मेकअप की जमकर प्रशंसा की और बधाई दी। मधु जायसवाल ने कहा कि मेरी बेटी आज हमसे भी आगे निकल चुकी है मेकअप के क्षेत्र में और मैं आज बहुत खुश हूं कि मेरी बेटी बलिया का नाम देश में रोशन कर रही है। भाजपा महिला मोर्चा की नगर अध्यक्ष सोनी तिवारी ने भी बधाई दी। भाजपा के नगर अभिषेक सोनी ने भी बधाई दी है। इस अवसर पर अनन्या पांडेय और वैष्णवी ने स्वागत गीत, देश भक्ति गीत की प्रस्तुति की। इस अवसर पर वाराणसी से कम्पनी से आए मणिशंकर, अतुल कुमार श्याम जायसवाल, शारदा जायसवाल, कुसुम सिंह, प्रीति पांडेय, सुनीता राय, राजकुमारी पांडेय, रूपा सिंह, चित्रा, रेखा गुप्ता आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन पायल जायसवाल ने किया।