
बैरिया (बलिया) युवक ने सांप को मारा तो मृत सांप के साथी ने बदला लेते हुए तीन घंटे के अंदर ही युवक को डस लिया। परिजनों ने डसने वाले सांप को भी मार डाला और युवक को लेकर सोनबरसा अस्पताल पहुंच गए। जहां लगभग 4 घंटे के इलाज के बाद युवक स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट आया। घटना बैरिया थाना क्षेत्र के जगदेवा ढाही गांव का है जहां के इंद्रजीत यादव उर्फ चकवा (23 वर्ष) पुत्र कृष्ण कुमार यादव शनिवार की रात अपने कमरे में बिस्तर पर सो रहा था तभी उसके कमरे में एक करेंत सांप दिखा जिसे इंद्रजीत ने डंडे से मार डाला और मरे सांप को अपने कमरे में ही छोड़कर सो गया। रविवार को भोर में चार बजे दूसरे सांप ने उसे बिस्तर पर चढ़कर डस लिया। युवक के चीखने चिल्लाने पर उसके कमरे में घर के अन्य सदस्य आये और डसने वाले सांप को भी मार डाला और तत्काल मरे हुए सांप और इंद्रजीत को लेकर सोनबरसा अस्पताल पहुंच गए। जहां लगभग चार घंटे की इलाज के बाद इंद्रजीत पूरी तरह स्वस्थ होकर घर लौट गया।