Ballia: तो इस साल लगेगा ददरी मेला, तैयारी में जुटा नपा प्रशासन

कार्तिक पूर्णिमा आने का इंतजार बलिया के लोगों को बेसब्री से रहता है। क्योंकि कार्तिक पूर्णिमा पर जनपद में देश का दूसरा सबसे बड़ा मवेशी मेला ददरी मेला का आयोजन होता है। इस बार कार्तिक पूर्णिमा पर ददरी मेला लगेगा, जिसके तैयारियों में नगरपालिका परिषद जुट गया है। ददरी मेला किस तारीख को लगाया जाएगा यह अभी तय नहीं हुआ है। इसके लिए नगरपालिका प्रशासन ने संभावित तिथि का प्रस्ताव बनाकर जिला प्रशासन को भेज दिया है।
नगरपालिका की ओर से भेजे गए प्रस्ताव में ददरी मेला में लगने वाले मीना बाजार के शुभारंभ की तारीख 19 नंवबर को प्रस्तावित की गई है और नंदी ग्राम के शुभारंभ के लिए छह नवंबर की तिथि प्रस्तावित की गई है। जिला प्रशासन ने स्वीकृति मिले ही तैयारियां शुरु कर दी जाएंगी। वहीं बलिया नगरपालिका चेयरमैन अजय कुमार समाजसेवी का कहना है कि ददरी मेला के आयोजन की प्रक्रिया गतिमान है। इसके लिए संभावित तिथि का प्रस्ताव जिला प्रशासन को भेजा गया है। अनुमोदन मिलते ही तैयारियां शुरू कर दी कार्तिक पूर्णिमा पर जहां स्नान का महत्व तो ही है साथ ही ददरी मेले का भी अपना अलग महत्व है। ददरी मेला 15 दिनों तक चलता है। पशु मेले के दौरान व्यापारी बिक्री एवं खरीद के लिए पूरे देश से मवेशियों की उत्कृष्ट नस्लें लाते हैं। इसके बाद कार्तिक पूर्णिमा के दिन से मेले का दूसरा भाग यानी मीनाबाजार का शुभारंभ होता है, जो 15 दिनों तक चलता है। यह मेला महर्षि भृगु के शिष्य दर्दर मुनी के सम्मान में सालाना आयोजित किया जाता है। मीनाबाजार के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।

इसे भी पढ़े -  

 

सोर्स बलिया खबर

Leave a Comment