Ballia : अखिलेश के निर्देश पर पीड़ित के घर पहुंचा सपा का प्रतिनिधि मण्डल


गड़वार थानाध्यक्ष पर भड़के सपाई
रसड़ा (बलिया)।
बलिया जिले के चिलकहर गांव में पांच दिन पहले हुई चाकू मारकर एक युवक की हत्या के बाद मामला तुल पकड़ता दिखाई दे रहा है। वहीं दूसरी तरफ एक गंभीर रूप से घायल पीड़ित परिवार के घर के लोग भी न्याय मांग रहे है। बुद्धवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर सपा का प्रतिनिधि मंडल गांव पहुंचा वहीं समाजवादी बाबा साहब अंबेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती, समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष राजमंगल यादव, विधायक पूर्व मंत्री राजेंद्र कुमार पूर्व, विधायक संग्राम सिंह यादव, विधायक मोहम्मद जियाउद्दीन रिजवी, विधायक जयप्रकाश अंचल, पूर्व मंत्री उत्तर प्रदेश अम्बिका चौधरी, राजन कन्नौजिया, बीरबल राम, डॉ0 संतोष कुमार उर्फ अनुराग गर्ग, रामआशीष गौतम, भुनेश्वर पासवान, महेंद्र चौहान, रविंद्र यादव पहुंचें।

बताते चले की पांच दिन पहले चिलकहर गांव में पुरानी रंजिश को लेकर दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट में चिलकहर के पूर्व प्रधान स्व0 बीरबहादुर राम के पुत्र संदीप राम की धारदार हथियार से मार कर हत्या कर दी गई थी, जबकि राजेंद्र राम के पुत्र विकास राम गंभीर रूप से घायल हो गया था जो अभी वाराणसी ट्रामा सेन्टर में इलाज चल रहा है। इसकी सूचना मिलते ही समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर बुद्धवार को मृतक के घर पहुंच कर पीड़ित परिवार के पिता भाई और महिलाओं से मुलाकात किया। इस मौके पर सभी नेताओं ने कहा कि जो होना था हो गया होने को कोई नहीं रोक पाता है, लेकिन इस दुख की घड़ी में समाजवादी पार्टी आपके साथ कंधे से कंधे मिलाकर खड़ा है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर हम आपके घर आए हैं जो भी मदद होगा चाहे वह कानूनी लड़ाई हो चाहे घायल गरीब का इलाज अब आज से ही समझो समाजवादी पार्टी सब काम करेगी रही एक भी अभियुक्त बरी नहीं हो सकता उनके लिए शक्त से शक्त सजा दिलवा कर ही मानेंगे, आप लोगों की जो पीड़ा सुनने को मिला है इसकी पूरी सूचना राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश अध्यक्ष को दी जाएगी।
सपा नेताओं ने थानेदार पर लगाया गंभीर आरोप
सपा नेताओं ने कहा कि गड़वार के थानाध्यक्ष तो अभी लाइन हाजिर हुए है आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने अपराधियों से मिलकर हत्या कराया है, जिसकी निष्पक्ष जांच होनी चाहिए और सजा भी मिलनी चाहिए थानेदार पर भी मुकदमा दर्ज होना चाहिए। थानेदार साहब कहते है कि बाबा साहब अंबेडकर की संविधान और कानून को नहीं मानते हैं। इसी बात को लेकर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक से भी मिला जाएगा और गड़वार थानाध्यक्ष के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की मांग किया जाएगा, क्योंकि गुनहगार थानाध्यक्ष है थानाध्यक्ष अगर चाहते तो जिस दिन वह पहली बार झगड़ा हुआ था उसी दिन मामले को शांत करा देते लेकिन ऐसा नहीं हुआ मौके पर। बद्दुरुदुजा उर्फ बबलू अंसारी, सुभाष चौहान, प्रभुनाथ यादव, साथी राम जी गुप्ता, नेहाल कुरैशी, तौकीर अहमद, संजय यादव, अभय कौशल, शारदा भारती, जय राम भारती आदि मौजूद रहे।

Leave a Comment