Ballia : एसओजी व पुलिस को मिली सफलता, आनलाइन जुआ खेल रहे 12 लोग गिरफ्तार

बलिया। पुलिस अधीक्षक एस. आनन्द के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसओजी व सहतवार पुलिस की संयुक्त टीम ने आनलाइन लाटरी के माध्यम से जुआ, सट्टा खेलने-खेलवाने वाले 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 21,500 रुपये नगद, कैलकुलेटर, 4 एनड्रायड मोबाइल, 6 किपैड मोबाइल तथा फाइल में 31 पेज लाटरी लगे सम्बन्धित कागजात बरामद किया गया। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। एसओजी टीम बद्री सिंह चौराहा सहतवार पर मौजूद थी। इसी बीच सहतवार पुलिस टीम भी पहुंच गये। इसी बीच मुखबिर ने पशु चिकित्सालय के सामने सिंह लाइन होटल के पीछे की तरफ हाते में ई-लाटरी (आनलाइन) जुआ खेलने और खेलवाने की सूचना दी। इसके बाद पुलिस ने मुखबिर के बताये जगह की घेराबंदी कर ई-लाटरी (आनलाइन) जुआ खेल रहे 12 लोगों को पकड लिया। पूछताछ में पता चला कि यह हाता रितेश सिंह पुत्र आत्मा नन्द सिंह निवासी सहतवार का है। यह आनलाइन जुआ रितेश सिंह, राजू कुंवर पुत्र उदय कुंवर निवासी सहतवार, सूर्यकान्त सिंह उर्फ टप्पू सिंह पुत्र स्व. रामायण सिंह निवासी सहतवार, बडे गुप्ता पुत्र भरत प्रसाद गुप्ता निवासी इन्दू मार्केट, कोतवाली बलिया आदि के कहने पर मैं (भरत प्रसाद गुप्ता राजकुमार गुप्ता), रामआशीष चौहान व अन्य लोग आनलाइन जुआ खेला रहे थे। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

इनसेट
गिरफ्तार किये गये 12 अभियुक्तों के नाम
राजन गुप्ता पुत्र स्व. शिवनारायण निवासी जापलिनगंज, कोतवाली बलिया, भरत प्रसाद गुप्ता पुत्र स्व. पारसनाथ गुप्ता निवासी सहतवार, राजकुमार गुप्ता पुत्र स्व. परशुराम गुप्ता निवासी हनुमानगंज, सुखपुरा, रामआशीष चौहान पुत्र स्व. रामचन्द्र चौहान निवासी धरहरा, सुखपुरा, ओमप्रकाश गुप्ता पुत्र स्व. अग्निदेव प्रसाद निवासी बहादुरपुर, विरेन्द्र प्रसाद पुत्र स्व. परमानन्द निवासी बोडिया, सुखपुरा, सलाउद्दीन उर्फ भुट्टू पुत्र रोजादीन निवासी सहतवार, विन्देश्वरी साह पुत्र स्व. राधाकृष्ण शाह निवासी सैइदपुर, खेजुरी, मनोज कुमार पुत्र गणेश प्रसाद, निवासी बडी बाजार, बांसडीह, .मनू गुप्ता पुत्र गणेश गुप्ता निवासी बडी बाजार, बांसडीह, विनोद सिंह पुत्र सुरेन्द्र नाथ सिंह निवासी सहतवार और शशिकान्त चौरसिया पुत्र उर्फ सोनी पुत्र सत्यनारायण चौरसिया निवासी बांसडीह बताया।

Leave a Comment