
बलिया। रसड़ा कोतवाली पुलिस द्वारा चोरी की बोलेरो के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के आदेश के अनुपालन मंे अपराध नियत्रंण व संदिग्ध व वांछित अपराधियों के गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी व क्षेत्राधिकारी रसड़ा मो. फहीम कुरैशी के कुशल पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रसड़ा प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में सोमवार को थाना रसड़ा पुलिस टीम को यह सफलता मिली है। रसड़ा कोतवाली के उपनिरीक्षक अमरजीत यादव मय हमराह फोर्स सिगही चट्टी पर वाहन चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी की बोलेरो सफेद रंग की राघोपुर नगरा की तरफ से आ रहा है, जल्दी किया जाय तो पकडा जा सकता है। पुलिस ने राघोपुर चट्टी की घेराबंदी कर दी। इसी बीच एक संदिग्ध बोलेरो आती हुई दिखी जिसे पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो चालक बोलेरो लेकर भागने लगे। पुलिस ने किसी तरह पीछा कर चालक सहित बोलेरो को पकड़ लिया। पूछताछ में पकड़े गये व्यक्ति ने अपना नाम सरवत हफीज पुत्र स्व. हफीज अहमद निवासी अमरुतानी बेल्थरा रोड थाना उभांव बताया। तत्पश्चात गाड़ी को चेक किया गया तो बिना नम्बर प्लेट की तथा चेचिस नम्बर खुरचा हुआ मिला। कड़ाई से पूछताछ पर बताया कि यह गाड़ी चोरी की है। पुलिस ने बोलेरो को कब्जे में लेकर अभियुक्त के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।