
बांसडीह (बलिया)। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के सुल्तानपुर स्थित सेंट्रल बैंक में सोमवार की देर रात इमरजेंसी अलार्म की सूचना से कोतवाली में अफरा तफरी मच गयी। प्रशासनिक अमला देर रात ही सुल्तानपुर सेंट्रल बैंक पंहुच गया हालांकि मौके पर सब सही मिला। बांसडीह कोतवाल स्वतंत्र कुमार सिंह को उनके सीयूजी नंबर पर सोमवार रात दो बजे सेंट्रल बैंक के दिल्ली स्थित सिक्योरिटी सेल से फोन आया कि सुल्तानपुर स्थित सेंट्रल बैंक में चोरी हो रही है इमरजेंसी अलार्म बज रहा है। सूचना मिलने के बाद कोतवाल ने वहां के चौकी प्रभारी को इसकी सूचना दी और इसके बाद स्वंय कथित घटनास्थल पर चल पड़े। सूचना मिलने के कुछ मिनटों में ही चौकी प्रभारी राजेश कुमार बैंक पर पंहुचे तो वहां सब ठीक दिखाई दिया। आधे घंटे के जांच के बाद कोतवाल द्वारा सूचना देने वाले बैंक के सिक्योरिटी सेल में इसके संबंध में ऐसी किसी भी घटना के न होने की पुष्टि की गयी। इसके बाद पुलिस वापस लौट आई। लेकिन इसी सूचना के संदर्भ में मंगलवार सुबह बैंक खुलने के बाद बैंक में चोरी की सूचना से देर रात बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में काफी देर तक हलचल मची रही। इस संबंध में इंस्पेक्टर स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि किसी तकनीकी खराबी अथवा स्थानीय समस्या से सिक्योरिटी सेल को बैंक में कुछ अवांछित गतिविधि के सिग्नल मिल रहे थे। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया था। जांच करने पर सब कुछ सामान्य मिला। किसी प्रकार की कोई घटना नही हुई है।