
बलिया। सूदखोरों के खिलाफ जहां एक तरफ शासन और प्रशासन पूरी गंभीरता से लगा हुआ है कार्यवाही को लेकर वहीं दूसरी तरफ विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता भी स्व0 नंदलाल के घर पहुंच रहे हैं और उन्हें यह आश्वासन दे रहे हैं कि वह उनके हर दुख दर्द में शामिल हैं। सोमवार को जदयू के प्रदेश महासचिव अवधेश कुमार सिंह स्व0 नंदलाल के भाई से बातचीत की और उन्होंने भरोसा जताया कि वह उनके साथ हैं। उन्होंने शासन और प्रशासन से मांग की है कि नंदलाल की पत्नी का जो भी मांग है शासन और प्रशासन से उस पर तत्काल कार्यवाही में और तेजी हो ताकि पीड़ित परिवार को न्याय मिल सके।

