
बलिया। सुखपुरा थाना पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा 9 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने अभियुक्तों के कब्जे से 14 चोरी गयी बाइकें बरामद की गयी है। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया। पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर के निर्देशन में वाहन चोरी पर अंकुश लगाये जाने, वांछित अभियुक्तों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान तहत सोमवार को थाना सुखपुरा प्रभारी निरीक्षक पारसनाथ सिंह मय फोर्स व उपनिरीक्षक बांके बहादुर सिंह मय फोर्स व उपनिरीक्षक अजय कुमार यादव प्रभारी एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर की सूचना के आधार पर कुल नौ अभियुक्तों को महाबीरगंज ईट भट्ठे के पास से व अलग अलग स्थान से हिरासत पुलिस लिया गया। साथ ही मौके से एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। जिसके सम्बन्ध में अभियुक्तगणों से पूछताछ की गयी तो बताया कि अभियुक्त का नाम दिलीप राजभर पुत्र अज्ञात निवासी नामपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया जो हम लोगों का मुखिया है जिसके साथ मिलकर हम लोग चोरी करते है। पुलिस की तलाशी में अभियुक्तगण के कब्जे से भिन्न-भिन्न स्थानों से कुल 14 बाइकें बरामद हुई। पुलिस ने सभी अभियुक्तों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय चालान कर दिया।

