
बलिया। मेजर ध्यानचंद के जन्म दिवस के अवसर पर सनबीम स्कूल अगरसण्डा के प्रांगण में प्रथम अंतर विद्यालयीय बास्केट बाल एवं वॉलीबाल की प्रतियोगिता के आयोजन के द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही धूम-धाम से मनाया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद के क्रमशः द होराईजन, देवस्थली विद्यापीठ, नागाजी मालदेपुर, कोलम्बस इंटरनेशनल, केन्द्रीय विद्यालय, द ग्रेट आर्यन, सेंट जेवियर्स बलिया तथा मेजबान सनबीम स्कूल अगरसण्डा बलिया आदि स्कूलों के 350 से अधिक छात्रों ने प्रतिभाग किया। इस प्रतियोगिता के वॉलीबाल खेल में सनबीम स्कूल बलिया ने गड़वार क्षेत्र के द होराईजन स्कूल को 15-25, 25-17 और अंतिम सेट में 25-18 के अंतर से हराकर प्रथम स्थान पर कब्जा जमाया। वहीं द होराईजन एवं देवस्थली विद्यापीठ बलिया ने क्रमशः द्वितीय एवं तृृतीय स्थान सुनिश्चित किया।

बास्केट बाल खेल में सनबीम बलिया ने नागाजी मालदेपुर बलिया को हराकर पहला स्थान प्राप्त किया तथा नागाजी मालदेपुर बलिया तथा द होराईजन गड़वार ने क्रमशः द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहे। प्रतियोगिता का शुभारम्भ के मुख्य अतिथिद्वय द होराईजन गड़वार के प्रधानाचार्य संजय सिंह तथा कोलम्बस इंटरनेशनल स्कूल, रसड़ा के प्रबंधक प्रमोद सिंह रहे। अतिथियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक डॉ0 कुँवर अरूण सिंह एवं प्रधानाचार्या डॉ0 अर्पिता सिंह ने फूलों के गुलदस्ते एवं स्मृति चिह््न देकर किया। इस आयोजन का मुख्य आकर्षण अंतर्राष्ट्रीय वॉलीबाल खिलाड़ी आदित्य राणा एवं अतुल सिंह रहे। इन दोनों ख्यातिलब्ध खिलाड़ियों का स्वागत विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्या द्वारा फूलों के गुलदस्ते, स्मुति चिह््न एवं अंगवस्त्रम् से किया गया। समापन अवसर पर उ0प्र0 वॉलीबाल के उपाध्यक्ष बी0एन0 मिश्रा तथा सहारनपुर वॉलीबाल के अध्यक्ष संदीप पुंडीर भी उपस्थिति रहे। इन अतिथियों ने खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए इस तरह की प्रतियोगिता के आयोजन को खेल विकास का अभिन्न अंग माना।