
नगरा। नगर निकाय चुनाव को शान्ति पूर्ण स्वतंत्र व निष्पक्ष सकुशल सम्पन्न कराने हेतु कमर कस चुकी प्रशासन को आवश्यक निर्देश मंे चुनाव आयोग के आचार संहिता के नियमों के पालन मंे नगर पंचायत नगरा में पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में भ्रमण किया गया। शनिवार को रात्रि तक पुलिस अधीक्षक राजकरन नय्यर, क्षेत्राधिकारी मुहम्मद फहीम, थानाध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने संयुक्त रुप से मय फोर्स पीएसी के साथ नगर पंचायत नगरा में भ्रमण कर शान्ति सुरक्षा के साथ भयमुक्त मतदान कराने का सन्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने भ्रमण के दौरान आम जनता से बात चीत मंे कहा कि चुनाव मंे गड़बड़ी पैदा करने वाले अराजक तत्वों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

